उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां दिवाली का दिन कारोबारी परिवार के लिए काल बन गया। जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन घर में बने मंदिर में दीया रखा था। जिससे लगे परदे में आग लगी और घर में सो रहे कारोबारी दंपति और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। इसके साथ ही एक पालतू बिल्ली की भी मौत हो गई। है। मौके पर जब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग की चपेट की वजह से धुआं पूरे घर में भर चुका था। जिसके वजह से दम घुटकर तीन लोगों की मौत हो गई।

बिस्किट व्यापारी थे श्याम

कानपुर के काकादेव के पांडु नगर निवासी श्याम दसानी बिस्किट के व्यापारी थे। दिवाली के दिन अपनी श्याम और उनकी पत्नी कनिका दसानी कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान उनके घर में बने मंदिर में दीया जल रहा था। जहां लगे परदे में आग लग गई और धुआं धीरे-धीरे पूरे घर में भर गया। जिसके वजह से सो रहे दसानी पति-पत्नी और उनकी नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उनकी पालतू बिल्ली की भी मौत हो गई।

पढ़े दिनभर की सभी बड़ी खबरें-

तीनों के मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर दिवाली की रात में ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि जबतक फायर की टीम पहुंची उसके पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी।

कर्नाटक में जमीन के वक्फ बोर्ड में जाने की अफवाह से भड़के ग्रामीण

जानकारी के अनुसार यह घटना दिवाली की रात की है। पांडु नगर के संजय श्याम दासानी अपनी पत्नी कनिका दासानी अपने हाउस मेड छवि चौहान के साथ रहते थे। बीती रात को दिवाली पर पूजा के बाद मंदिर में ही दीया जलता छोड़ सोने चले गए। लेकिन रात में अचानक दीये से लगे परदे में आग लग गई। जिसके चपेट में आने से घर में सो रहे तीनों की जान चली गई।

लोगों ने बताया कि दिवाली के दिन मृतक कारोबारी का बेटा कही बाहर गया हुआ था। इस वजह से वो बच गया। अन्यथा उसकी भी जान जा सकती थी। वहीं संजय श्याम दासानी की मौत के बाद उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।