Kanpur News: कानपुर में लोगों को झांसा देकर पैसा हड़पने के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो कि कई तरीकों से लोगों के 35 करोड़ रुपये ठग चुका था। यह गिरोह असल में एक कपल है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कपल ने शहर के कई बुजुर्ग लोगों को इजरायली कंपनी की मशीन से जवान बनाने के नाम पर फ्रॉड किया और करीब 35 करोड़ रुपये तक हड़प लिए। उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस कपल ने इजरायली मशीन से बुजुर्गो को जवान बना देने का लालच देकर लूटा। इन लोगों ने किदवई नगर में एक बुजुर्ग को झांसा दिया और कहा कि इजरायली ऑक्सीजन थेरेपी मशीन से उन्हें जवान कर दिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इजरायली मशीन से जवान बनाने का दावा

जानकारी के अनुसार कानपुर के किदवई नगर में राजीव और रश्मि दुबे नाम के एक कपल ने थेरेपी सेंटर खोला। उन्होंने दावा किया कि इस मशीन के जरिए ऑक्सीजन थेरेपी से 64 साल के बुजुर्ग को 24-25 साल का बनाया जा सकता है। वहीं कपल ने बड़े दावों से लोगों को अपने झांसे में ले लिया। कपल का कहना ता कि यह इजरायल की कंपनी है और सटीक काम करती है।

कई शहरों में बंगले, 8 लाख का सोफा, कई बैंक लॉकर…लखनऊ रिटायर्ड इंजीनियरों के घर में मिला कुबेर का खजाना

अब तक 20 लोग दर्ज करा चुके हैं शिकायत

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसने 35 करोड़ रुपये की ठगी के इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मेडिकोलीगल टीम की राय लेगी। इसको लेकर पुलिस त्वचा विशेषज्ञों की राय भी लेगी। पुलिस ने सीएमओ कानपुर को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है कि क्या वास्तव में ऐसी कोई थेरेपी है भी या नहीं। जानकारी के मुताबिक 20 लोगों ने अभी तक इस फ्रॉड को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया है कि इस इजरायली मशीन के नाम पर कई महीनों तक यह थेरेपी कराते रहे और जब उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिला तो उन्होंने शिकायत की। खुद को जवान दिखाने के लिए अमीर घरों की महिलाओं ने भी खूब खर्च किया, जिसके चलते कपल ने लोगों को लूट-लूट कर 35 करोड़ का फ्रॉड कर दिया।