Kannauj Lok Sabha Seat: अखिलेश यादव साल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन सपा द्वारा प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी करने के बाद ऐसे सभी कयासों पर विराम लग गया है। समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा सपा ने सोमवार को बलिया लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी घोषित किया। इस सीट पर सपा ने सनातन पांडेय को कैंडिडेट बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के नीरज शेखर से होगा।

सपा का गढ़ है कन्नौज, 2019 में जीती थी बीजेपी– कन्नौज लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। यहां 1998 से साल 2014 तक लगातार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े सुब्रत पाठक ने कन्नौज में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर बहुत ही करीबी मुकाबला हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था, इस चुनाव में डिंपल यादव को 5,50,734 वोट मिले थे जबकि उनके सामने चुनाव लड़े बीजेपी के सुब्रत पाठक को 5,63,087 वोट मिले। कन्नौज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एकबार फिर से सुब्रत पाठक पर ही भरोसा जताया है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसुब्रत पाठक (विजेता)5,63,087
सपाडिंपल यादव5,50,734

2014 में करीब 20 हजार वोटों से जीती थीं डिंपल

कन्नौज लोकसभा सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव में भी मुकाबला बेहद करीबी रहा था। तब बीजेपी के सुब्रत पाठक को 4,69,257 वोट मिले थे जबकि सपा की डिंपल यादव को 4,89,164 वोट हासिल हुए थे। डिंपल यादव यह चुनाव करीब बीस हजार वोटों से जीत गई थीं। इस चुनाव बीएसपी के प्रत्याशी निर्मल तिवारी को 1,27,785 वोट हासिल हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
सपाडिंपल यादव (विजेता)4,89,164
बीजेपीसुब्रत पाठक 4,69,257
बसपानिर्मल तिवारी 1,27,785