उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित चुनार रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ है। चुनार रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर चार लोगों की हावड़ा से कालका जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कार्तिक पूर्णिमा की वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ थी। यहां गलत दिशा में उतरने की वजह से कुछ यात्री नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद से रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 13309 चोपान-प्रयागराज एक्सप्रेस चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची थी। इस ट्रेन से कुछ यात्री फुट ओवर ब्रिज उपलब्ध होने के बाद भी गलत साइड में उतरे और मेन लाइन से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजरी और तीन से चार यात्री कट गए।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई लोकल ट्रेन