Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की आलीशान कोठी को तोड़ दिया गया है, प्रशासन ने उसके खिलाफ बुलडोजर एक्शन चलाया है। अब उस एक्शन से पहले एक मीडिया पोर्टल ने उस कोठी के अंदर जाकर देखा था कि वहां क्या-क्या मौजूद है। हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं जिनसें जबरन धर्मांतरण का शक और ज्यादा पुख्ता हो जाता है।

ऐसी सुरक्षा कहीं नहीं देखी होगी

असल में आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, बड़ी बात यह थी कि यह बाबा विदेशी चीजों का शौकीन था, सबकुछ बाहर से आता था। इसके अलावा पता चला है कि वो कुछ दिन तो अपनी इस आलीशान कोठी में रहता था, लेकिन फिर वो वहां से भाग जाता था। हैरानी की बात यह है कि इस बाबा ने अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।

करंट मारने वालीं दीवारें

असल में जिस कोठी में यह रहता था, वहां पर ऊंची-ऊंची दीवारें थीं। वहां भी उन दीवारों के ऊपर कटीले तार लगा दिए थे जिनमें बिजली दौड़ती थी। यानी कि कोई भी चाहकर अंदर ना घुस पाए। अब किस वजह से इतनी सुरक्षा की गई थी, जांच एजेंसियां इसकी तफ्तीश कर रही हैं। लेकिन कुछ ऐसे इनपुट जरूर मिले हैं जिससे पता चला है कि शायद यही से जमालुद्दीन अपना धर्मांतरण का रैकेट चलाता था।

उसके आलीशान घर में कलावा, धार्मिक किताबें मिली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हीं के जरिए वो मासूम लड़कियों को गुमराह करता था और फिर उनका धर्म परिवर्तन। इसके अलावा जितने भी कमरे वहां मौजूद थे, सभी के साथ एक किचन भी अटैच रही।

हर जाति का रेट फिक्स

ब्राह्मण/क्षत्रिय/सरदार लड़कियों के लिए 15–16 लाख रुपये फिक्स किए गए, पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10–12 लाख रुपये रखे गए, वहीं अन्य जाति की लड़कियों के लिए यही रेट 8 से 10 लाख रहा।

100 करोड़ की फंडिंग

लंबे समय से जमालुद्दीन बलरामपुर के उतरौला कस्बे में यह अवैध काम कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि धर्मांतरण के इस नेटवर्क में कई देशों से कुल 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग मिल चुकी थी। लेकिन अब ईडी इस मामले की जांच कर रही है और रोज कई खुलासे हो रहे हैं।