Bjp Kailash Vijayvargiya on Kirana Shops: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी की चुनावी रणनीतियों को बेहतर अंजाम देने के लिए जाना जाता है। हालांकि विजयवर्गीय अपनी परंपरा को भी बहुत गंभीरता से निभाते हैं। ऐसे में वे हर साल धनतेरस के दिन इंदौर में अपनी पुश्तैनी किराने की दुकान के काउंटर पर जरूर बैठते हैं।
काकीजी की दुकान:
कैलाश विजयवर्गीय अपने व्यस्ततम समय में से धनतरेस के दिन दुकान पर बैठते हैं। इंदौर में पहले आस-पास के इलाकों के लोग विजयवर्गीय की पुश्तैनी दुकान पर आते हैं। ‘काकीजी की दुकान’ के नाम से यह दुकान लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध है। यहां लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए आते हैं। हालांकि अब इस दुकान पर आने वाले ग्राहक कैलाश विजयवर्गीय से सेल्फी के लिए अनुरोध करते हैं।
परिवार के साथ की खरीददारी:
बता दें कि विजयवर्गीय को पार्टी कई राज्यों में चुनाव प्रभार का जिम्मा सौंपती रहती हैं, हालांकि इन व्यस्त दिनों में भी वे धनतेरस के दिन अपनी दुकान के काउंटर पर बैठने की परंपरा को कभी नहीं छोड़ते। लेकिन हाल के दिनों में उनके पास किसी राज्य का प्रभार न होने के चलते वे बुधवार(19 अक्टूबर) की दोपहर को इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ दिवाली से पहले की खरीददारी की। मालूम हो कि इस साल धनतेरस शनिवार-रविवार को मनाया जाएगा।
मां कहती थी दुकान माता:
अपनी दुकान को लेकर विजयवर्गीय का कहना है कि इस दुकान पर उनके घर का बोझ है। इसलिए हम इसके ऋणी हैं। ऐसे में वो दुकान पर बैठकर अपनी पुश्तैनी परंपरा का निर्वहन करते हैं। वहीं कैलाश विजयवर्गीय की मां इस दुकान को ‘दुकान माता’ कहती थीं।
सफाई में इंदौर बना नंबर वन, भाजपा नेता ने दिया था बड़ा बयान:
अधिकारियों पर अक्सर हमला बोलने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के सफाई में पहले स्थान पर आने पर कहा था कि अगर इंदौर सफाई में नंबर वन बना है तो उसका श्रेय सफाई मित्रों और शहर की जनता को देना चाहिए न कि अधिकारियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मीडिया को भी अधिकारियों की ज्यादा मॉलिश नहीं करना चाहिए।