ममता बनर्जी पर भाजपा नेताओं के वार का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में नया नाम शामिल हुआ है कैलाश विजयवर्गीय का। कैलाश ने बिना नाम लिए ममता पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया और उस ट्वीट के साथ ये भी लिख दिया की इस ट्वीट को धरना आंदोलन से न जोड़ें। बता दें कि हाल ही रविवार से मंगलवार तक ममता बनर्जी धरने पर बैठी थीं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्होंने उसे नैतिक जीत बताया था।
क्या लिखा कैलाश विजयवर्गीय ने: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी पर इशारों में ही ट्वीट किया और लिखा- कोलकाता में एक पुस्तक की दुकान से एक चोर ने संविधान की पुस्तक चुरा ली, भागने लगा लोगो ने पकड़ कर खूब पिटाई की,चोर बेहोश हो गया। जैसे ही होश में आया,चुपचाप भाग कर चिल्लाने लगा -“जीत गया, जीत गया, जीत गया, जीत गया” लोगो ने पूछा इतनी पिटाई हुई, फिर कैसे जीत गया। बोला, जान तो बच गई। गौरतलब है कि इस ट्वीट के बाद कैलाश ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- इसको धरना आंदोलन से ना जोड़े।
पहले भी कई नेता कर चुके हैं हमला: बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने ममता बनर्जी पर हमला किया हो। इससे पहले भी कई भाजपा नेता उन पर वार कर चुके हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ, विधायक सुरेन्द्र सिंह का भी नाम शामिल है।
क्या बोलीं थी ममता बनर्जी: दरअसल रविवार (3 फरवरी) को कोलकाता के पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार के घर चिटफंड घोटाले के मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम पहुंची, लेकिन वहां तैनात पुलिस ने सीबीआई को घर में घुसने से रोक दिया। ऐसे में स्थिति टकराव की हो गई जिसके बाद पुलिस कुछ सीबीआई अधिकारियों को जबरदस्ती नजदीक के शेक्सपियर सरनी पुलिस थाने ले गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही खुद ममता बनर्जी राजीव कुमार के घर पहुंची। गौरतलब है कि शनिवार को सीबीआई ने दावा किया था कि राजीव कुमार फरार चल रहे हैं और शारदा व रोज वैली चिटफंड घोटाले में उनकी तलाश जारी है। जिसके बाद रविवार से ममता बनर्जी धरने पर बैठ गईं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया की राजीव कुमार सीबीआई से पूछताछ में मदद करें वहीं सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। इस फैसले को ममता ने नैतिक जीत बताया।