Kadwa Assembly Election Result 2025: कदवा विधानसभा सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू ने कांग्रेस के अभेद्य किले में सेंध लगा दिया है। इस सीट पर जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के शकील अहमद खां को 18368 वोटों के अंतर से करारी हार दी है।

इस चुनाव में जदयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी को कुल 99274 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के शकील अहमद खां को कुल 80906 वोट मिले हैं। मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें 71,167 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर रहे, जिन्हें 38,865 वोट हासिल हुए थे। वहीं, जेडीयू प्रत्याशी सूर्य प्रकाश राय को मात्र 31,779 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। 

पार्टीउम्मीदवारवोटजीत/हार
जदयूदुलाल चन्द्र गोस्वामी99274 जीत
कांग्रेसशकील अहमद खां80906 
AIMIM शाकिर रेजा11557 

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
शकील अहमद खानकांग्रेसजीते71,26742%
चंद्रभूषण ठाकुरएलजेपीदूसरा स्थान38,86522.90%
सूर्य प्रकाश रायजेडीयूतीसरा स्थान31,77918.73%

2015 में भी कांग्रेस का दबदबा

2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस के शकील अहमद खान ने जीत हासिल की थी। उन्हें उस वक्त 56,141 वोट मिले थे। भाजपा ने तब भी कड़ी टक्कर दी थी — उनके प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर को 50,342 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। उसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें 23,665 वोट मिले थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
शकील अहमद खानकांग्रेसजीते56,14135.45%
चंद्रभूषण ठाकुरभाजपादूसरा स्थान50,34231.79%
हेमराज सिंहनिर्दलीयतीसरा स्थान23,66514.94%

2010 में भाजपा का कब्जा

2010 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के खाते में गई थी। भोला राय ने पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें 38,225 वोट मिले थे। सीपीआई प्रत्याशी हेमराज सिंह ने 19,858 वोट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं, तीसरे पायदान पर राजद उम्मीदवार ख्वाजा बहाउद्दीन अहमद रहे, जिन्हें 18,167 वोट मिले थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
भोला रायभाजपाजीते38,22531.86%
हेमराज सिंहएनसीपीदूसरा स्थान19,85816.55%
ख्वाजा बहाउद्दीन अहमदराजदतीसरा स्थान18,16715.14%

कदवा सीट का जातीय समीकरण

कदवा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुस्लिम-यादव समीकरण यहां की हार-जीत तय करने में अहम भूमिका निभाता है। पिछले दो चुनावों से कांग्रेस के लिए कदवा सीट एक मजबूत गढ़ बन चुकी है।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे