बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुना लोकसभा से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार के लिए संसदीय क्षेत्र में थे लेकिन अब वह दिल्ली लौट सकते हैं। उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। 

जानकारी यह भी है कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से एम्स में अपना इलाज करा रही हैं। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई है और उनका इलाज जारी है।

लंबे वक़्त से चल रही हैं बीमार

पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी ने भी जानकारी दी कि माधवी राजे की हालत गंभीर बनी हुई है। गुना लोकसभा से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य उनकी देखभाल खुद कर रहे हैं और प्रचार में भी जुटे हुए हैं।

गुना से चुनावी मैदान में ज्योतिरादित्य सिंधिया