माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq Ahmed and Ashraf Killing) की हत्या के आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी है और प्रतापगढ़ की जेल में बंद हैं। तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। उसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।

अतीक अहमद हत्याकांड में आरोपी शूटरों की ज्यूडिशियल कस्टडी 12 मई तक बढ़ाई गई है। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद हैं। बता दें कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। दोनों को मेडिकल चेकअप ले जाया गया। इसी दौरान तीनों आरोपी मीडिया कर्मी बनकर वहां पहुंच गए थे। अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। उसी दौरान तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी और अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि करीब 20 राउंड तक तीनों आरोपियों ने फायरिंग की थी और उसके बाद वहीं पर सरेंडर कर दिया था।

वहीं पुलिस ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ के बहनोई सद्दाम का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम दोगुना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, इनाम को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

यूपी पुलिस ने कहा, “गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ के बहनोई सद्दाम की गिरफ्तारी पर इनाम 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया। वह बिथरी चैनपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में वांछित है।” यूपी पुलिस ने 9 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया है। उस पर 50,000 रुपये का इनाम है। यूपी पुलिस ने 19 अप्रैल को शाइस्ता की तलाश में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में छापेमारी की थी। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।