उत्तर प्रदेश के बरेली से कुत्ता चोरी का मामला सामने आया है। हरदोई में तैनात एक जज के बरेली स्थित घर से उनका कुत्ता चोरी हो गया है। इसके लेकर उनके परिवार ने अपने पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज कराया है। जज के परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोसी डिम्पी अहमद समेत 12 लोगों ने मिलकर उनका कुत्ता चुरा लिया है। वहीं पुलिस ने जज के परिवार की शिकायत पर दर्जन भर लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

हरदोई में सिविल जज का परिवार बरेली में रहता है। जहां उनके घर से उनका कुत्ता चोरी हो गया है। वहीं उनके पड़ोसियों का आरोप है कि जज के कुत्ते ने कथित तौर पर डिम्पी अहमद की बेटी पर हमला किया था।

जज द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया है कि 16 मई को रात 10 बजे के करीब डिम्पी की पत्नी जज के आवास पहुंची और कुत्ता चुरा लिया। वहीं कुछ दिन पहले ही जज के परिवार और डिम्पी अहमद के बेटे कादिर खान से बहस हुई थी। जज के परिवार का आरोप है कि कादिर ने कथित तौर पर जज के परिवार को डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी थी।

कुत्ते की खोज में जुटी पुलिस

इस घटना के समय जज लखनऊ में थे। उन्होंने लखनऊ से ही बरेली पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जज के पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज किया और कुत्ते की खोज में निकल पड़ी। वहीं जब मीडिया ने जज के परिवार से कुत्ते को लेकर बात करने की कोशिश की तो परिवार बात करने से ही इनकार कर दिया।