Delhi News Today: द‍िल्‍ली सरकार भले ही अपने ज‍िला मज‍िस्‍ट्रेट कार्यालयों को आम लोगों की सुव‍िधाओं से लैस कर म‍िनी सेक्रेटेर‍िएट बनाने की कवायद में जुटी है लेक‍िन यहां पर सुरक्षा के नाम पर क‍िंच‍ित भी इंतजाम नहीं हैं। ताजा मामला उत्तर पूर्वी ज‍िला मज‍िस्‍ट्रेट कार्यालय पर‍िसर का है जहां अज्ञात चोर एक पत्रकार की बाइक को द‍िनदहाड़े दोपहर करीब ढाई बजे के बाद आराम से चोरी कर ले गया।

हैरान करने वाली बात यह है क‍ि डीएम कार्यालय के बाहर मैन गेट पर सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं, ज‍िससे पर‍िसर में आने जाने वाले लोगों की गत‍िव‍िध‍ियों पर नजर रखी जा सके और क‍िसी घटना के दौरान पहचान आसानी से की जा सके। नंद नगरी में अभी तक दो ज‍िले शाहदरा और उत्तर पूर्वी ज‍िला कार्य करते आए हैं। अब उत्तर पूर्वी ज‍िले में ही शाहदरा ज‍िला को शाम‍िल कर द‍िया गया है।

मामला 21 जनवरी की दोपहर दो बजे के बाद का है, जब जनसत्ता अखबार में कार्यरत वर‍िष्‍ठ पत्रकार भूपेन्‍द्र पांचाल अपने कार्य के स‍िलस‍िले में डीएम ऑफ‍िस गए थे। उस वक्‍त मैन एंट्री गेट से एंट्री करने के बाद पत्रकार भूपेन्‍द्र पांचाल ने अपनी बाइक को चुनाव के दौरान स‍िंगल व‍िंडो स‍िस्‍टम कार्य के ल‍िए बना गए ऑफ‍िस के साथ वाले पार्क‍िंग ह‍िस्‍से में खड़ा कर द‍िया था और अपने कार्य के ल‍िए चले गए। जब वह कुछ समय बाद अपनी बाइक को लेने के ल‍िए पार्क‍िंग में पहुंचे तो उनकी बाइक पार्क‍िंग साइट पर नहीं द‍िखी।

पर‍िसर के भीतर आसपास बाइक को तलाश क‍िया लेक‍िन नहीं म‍िलने पर उन्‍होंने पीसीआर कॉल कर द‍िल्‍ली पुल‍िस को सूचना दी। पीसीआर कॉल के बाद नंद नगरी थाने की पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए डीएम की अनुमत‍ि के बाद ऑफ‍िस में बने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में फुटेज खंगाली। फुटेज में एक अज्ञात शख्‍स के हाथ में हेलमेट लेकर आने और फ‍िर पार्क‍िंग साइट में खड़ी पत्रकार की बाइक को आसानी से चोरी करके ले जाते हुए साफ देखा गया। पत्रकार ने खुद ज‍िला मज‍िस्‍ट्रेट अजय कुमार को पर‍िसर के भीतर से अपनी बाइक चोरी होने की सूचना से अवगत कराया।

पर‍िसर से आईसीडीएस के अध‍िकारी भी हो चुकी बाइक चोरी

गौर करने वाली बात यह है क‍ि अंदर पर‍िसर से अगर कोई बाइक लेकर बाहर न‍िकल रहा है तो उसकी मेन गेट पर सुरक्षाकर्म‍ियों की तरफ से कोई पूछताछ नहीं की जाती है। बाइक चोरी होने पर जब सुरक्षाकर्म‍ियों को इस बारे में सूचना दी तो उनको जवाब यह था क‍ि यहां पर तो आए द‍िन चोरी होती रहती हैं।

सुरक्षाकर्म‍ियों का कहना है क‍ि मह‍िला एवं बाल व‍िकास व‍िभाग के इंटीग्रेटेड चाइल्‍ड डेवेल्‍पमेंट सर्व‍िसेज (आईसीडीएस) के अध‍िकारी तक ही बाइक चोरी हो चुकी है। बाहर नहीं, यहां अंदर पर‍िसर में से ही बाइक चोरी हो जाती हैं। एक अन्‍य शख्‍स ने भी बताया क‍ि यहां से बाइक चोरी होना आम बात है। प‍िछले द‍िनों भी कई बाइक चोरी हो चुकी हैं लेक‍िन इसकी तरफ कोई ध्‍यान नहीं द‍िया जाता है। डीएम कार्यालय के बाहर बाउंड्री के साथ रोड साइड से वाहन चोरी की भी कम वारदात नहीं हो रही हैं।

डीएम ऑफ‍िस के एसी के सामान को चोरी कर ले गए

हैरान करने वाली बात तो यह है क‍ि खुद डीएम अजय कुमार के कार्यालय में लगे एसी के कुछ सामान को चोर उड़ा ले गए। इसके बाद उनके कार्यालय ने उस पूरे ह‍िस्‍से को जाल‍ी से कवर कराने के काम क‍रवाया। लेक‍िन चोरी की आए द‍िन बढ़ती वारदातों को रोकने या फ‍िर सुरक्षा बढ़ाने की द‍िशा में कोई काम नहीं क‍िया गया।

डीएम कार्यालय को कई बार क‍िया आग्रह: थानाध्‍यक्ष

इस मामले पर द‍िल्‍ली पुल‍िस के नंद नगरी थानाध्‍यक्ष आनंद यादव का कहना है क‍ि इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। पुल‍िस अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर वारदातों को रोकने का काम कर रही है। डीएम कार्यालय के अंदर और बाहर से वाहनों की चोरी की वारदातों को रोकने के ल‍िए कई बार आग्रह भी क‍िया गया है लेक‍िन अभी इस पर कोई सकारात्‍मक कदम नहीं उठाया जा सका है।

उन्‍होंने भरोसा द‍िलाया क‍ि बाइक चोरी करने वाले आरोपी को जल्‍द पकड़ने का काम क‍िया जाएगा। द‍िल्‍ली पुल‍िस के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास क‍िया जा रहा है। आरोपी का पता लगाने के ल‍िए क्रैक टीम जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: महिला को धमकी देने के आरोप में भाजपा पार्षद के पति पर मामला दर्ज, गिरफ्तार