पत्रकारिता के एक प्रोफेसर साहब को भगवान श्रीराम का अनादर करना महंगा पड़ गया और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। मामला बेंगलुरु का है जहां प्रोफेसर बी.पी. महेश गुरु जो कि मैसूर यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता पढ़ाते हैं को 17 जून को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा गुरु पर इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है। गुरु ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आत्महत्या कर चुके छात्र रोहित वेमूला के स्मृति समारोह के दौरान अपशब्द कहे।
हालांकि गुरु ने श्रीराम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने और उनका अनादर किए जाने की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें मोदी और उनके मंत्रियों को अपशब्द कहने के चलते गिरफ्तार किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक गुरु ने इस मामले में जमानत लेने से भी इनकार कर दिया है।