पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी पर भारी गोलाबारी की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सलोत्री इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि इलाके के कई घरों में पाकिस्तानी गोले गिरे है। पाकिस्तान की तरफ से पुंछ, मनकोट, बालाकोट और नौशेरा में इलाके में सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है।

बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पुंछ, मनकोट, बालाकोट और नौशेरा में एलओसी के किनारे आम नागरिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही हैं। इस दौरान कई लोगों के सलोत्री में घायल होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान सलोत्री में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर है। साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेंढर के बालकोट और बालाकोट इलाके और आसपास के कृष्णाघाटी इलाके में शुक्रवार शाम 6 बजे और नौशेरा में करीब 4.15 बजे से गोलीबारी शुरू हुई थी। इस दौरान सीमा पार से गोलाबारी में उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में, एक नागरिक घायल हो गया साथ ही तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उरी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रियाज मलिक ने बताया कि 30 से अधिक लोगों को उनके गांवों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के चार जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा इसमें एक नागरिक भी मारा गया था।