Jitin Prasada Car Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की कार का बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जो कि पीलीभीत सीट से लोकसभा सांसद भी हैं। बताया जा रहा है कि काफिल की गाड़ी तेज रफ्तार में थी और टक्कर लगने के चलते कार बुरी तर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक मंत्री मझोला से बहरवा जा रहे हैं।

दरअसल, जब मंत्री का काफिला तेज रफ्तार में मझोला से बहरवा की ओर जा रहा था तो अचानक उनके काफिले की एस्कॉर्ट कार ने ब्रेक लगाया, जिसके चलते आगे पीछे की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, हालांकि घटना में मंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित थे, और हादसे के बाद वे दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे।

आगे पीछे से हुई बड़ी टक्कर

बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के एक दिन के दौरे पर थे। इस दौरान उनके काफिले में शामिल एस्कॉर्ट कार ने अचानक से ब्रेक मारा। इसके चलते मंत्री की कार भी रुक गई और मंत्री के पीछे चल रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे सभी क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि बाद में सभी सुरक्षित पाए और बहरवा के लिए आगे बढ़ गए।

कारों के इस काफिले में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह एमएलसी सुधीर गुप्ता और बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद सवार थे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत के दौरे पर हैं। यहां वे उन गांवों का निरीक्षण करने वाले हैं, जो कि बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बीते दिनों बाढ़ ने यहां के कई गावों के लोगों को मुसीबतों में डाल दिया था।

इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के बाद जितिन प्रसाद पूरे मामले में लोगों की मदद के लिए केंद्रीय व यूपी के शीर्ष नेतृत्व को भी जानकारी देंगे।