Begging from Paytm: देश कितनी तेजी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है ये बात भीख मांगने वाले झुनझुन बाबा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। ये बाबा कैश नहीं होने पर तुरंत ही पेटीएम नंबर बताते हैं। इन्होंने पेटीएम नंबर अपने भीख मांगने वाले बर्तन पर लिख रखा है। बाबा से जब पूछा गया कि वो भीख क्यों मांग रहे हैं तो उनके इरादे जानकर वहां मौजूद हर कोई चौंक गया। बाबा ने कहा वो भीख मांगकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें हेलीकॉप्टर खरीदना है।
बाबा का दावा सुनकर हर कोई हैरान रह गया और बाबा के इस बयान का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाबा ने बताया कि वो सागर के खमपुरा गांव से हैं जो सुरजी थाने में पड़ता है। जब बाबा से पूछा गया कि वो कितना पैसा कमा लेते हैं भीख मांगकर तो उन्होंने जवाब दिया 40-50 लाख वेब पोर्टल ‘एमपी तक’ को बाबा के इस दावे पर संदेह हुआ और उनकी टीम इस बाबा के दावों की पड़ताल करने के लिए बाबा के घर मध्य प्रदेश के सागर जा पहुंचे।
बाबा की पत्नी ने बताई सच्चाई
सागर में जब बाबा के घर पहुंचे तो बाबा का असली नाम पता चला इनका असली नाम है ‘संतोष सेन’है। जब घर वालों से बाबा के बारे में पूछा गया तो पता चला कि बाबा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वो ऐसे ही लोगों से झूठ बोला करते हैं। संतोष सेन की पत्नी ने बताया कि उनका मानसिक संतुलन खराब है और हम लोग काफी कर्ज में भी हैं। जब उनसे पूछा गया कि बाबा ने 40-50 लाख रुपये होने का दावा किया है तो उन्होंने बताया नहीं बेटा जो स्थिति हमारी है उससे लगता है क्या? कहां से आएंगे इतने रूपये? वो तो लोगों से ऐसे ही गप्पे मारते रहते हैं। उनके ठीक होने के लिए हमने दो बार भागवत की पूजा भी करवाई।
पड़ोसियों ने बताया गांजा पीने से बिगड़ा मानसिक संतुलन
संतोष सेन के पड़ोसियों से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेटे की शादी के बाद संतोष सेन गांजा पीने लगे थे जिसके बाद से उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया था। इसके बाद वो गेरुए कपड़े पहन कर साधू का वेष बनाकर भीख मांगने निकल पड़ते हैं और सबसे अनाप शनाप बातें बताया करते हैं। बाबा के पास एक बर्तन है अपनी श्रद्धा के हिसाब से लोग उसमें पैसा डाल देते हैं और अगर किसी के पास कैश ना हो तो वो पेटीएम कर सकता है। बाबा ने पेटीएम नंबर बर्तन पर लिखवा रखा है।