बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। शनिवार (29 दिसंबर) को उनकी पार्टी में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री जलेश्वर महतो ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया और कहा कि महतो के उनकी पार्टी में आने से राज्य में कांग्रेस और मजबूत होगी।

वहीं, महतो ने पत्रकारों को बताया, “भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के संरक्षण में ढुलू महतो ने बाघमारा में माफियाराज कायम कर रखा है। वह इसके सफाए के लिए कांग्रेस का हिस्सा बने हैं।” बता दें कि बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन है और बाघमारा से ढुलू सीटिंग एमएलए हैं। नतीजतन बीजेपी जलेश्वर के लिए यह सीट नहीं छोड़ सकती। 2009 के विस चुनाव में ढुलू जलेश्वर को हराकर विधायक बने थे।

Jaleshwar Mahato, Janata Dal United, President, Former Cabinet Minister, Jharkhand, Join, Congress, Rahul Gandhi, Jharkhand News, State News, Hindi News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महतो को कांग्रेस का हिस्सा बनाने के पीछे असल मेहनत कांग्रेस के निर्मल सिंह ने की थी। महतो साल 2000 से 2009 तक धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक रहे हैं। उन्हें पूरे राज्य के आधारभूत ढांचे का विकास करने और साफ-सुथरी छवि के लिए जाना जाता है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, महतो सूबे के उन लोगों में से हैं, जो कि सीएम नीतीश के बेहद खास माने जाते हैं।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि बाघमारा सीट से जेडीयू की तरफ से महतो टिकट न मिलने को लेकर बीते कुछ समय से खफा चल रहे थे। उनके पार्टी में शामिल होने के दौरान राहुल के अलावा पार्टी नेता आरपीएन सिंह व राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।