रांची में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर तैनात 41 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल को राज्य भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने पीट दिया। घटना शुक्रवार (29 मार्च, 2019) शाम की है। घटना के वक्त कांस्टेबल शिवपूजन यादव पार्टी मुख्यालय के गेट नंबर दो पर तैनात थे।
शिवपूजन यादव ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि भाजयुमो अध्यक्ष अमित सिंह और उनके दस समर्थक पिछला गेट खोलने का दबाव बना रहे थे, जबकि यह वर्जित था।
पुलिस शिकायत में यादव ने बताया, ‘मैंने अमित और उनके समर्थकों को तर्क दिया की पिछले गेट नहीं खोला जाना चाहिए। इस पर वो आक्रमक हो गए। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। मैं अपनी जान बचाने के लिए गार्ड रूम की तरफ भागा लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया। मुझे जमीन पर गिरा दिया और खूब पिटाई की। इसकी वजह से मुझे आंतरिक चोटें भी आईं हैं।’
मामले में रांची सिटी एपसी सुजाता वीणापाणि ने बताया कि शिकायत के आधार पर अमित सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी ने बताया कि अन्य लोगों के खिलाफ भी अरगोरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 353, 332 और 353 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है।
[bc_video video_id=”6019959300001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

