झारखंड के दुमका में अजीबो-गरीब वारदातों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुई वारदात का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जिले में एक नाबालिग लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है। इसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि की जाएगी कि यह एक हत्या है या नहीं।

दुमका के एएसआई अनिरुद्ध मिश्रा ने कहा कि उन्हें पेड़ से एक लड़के की बॉडी के लटकने की जानकारी मिली थी। इसके बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही लड़के की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उधर, स्थानीय लोग इसे हत्या बता रहे हैं।

यह मामला दुमका के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांध पाड़ा का है। बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिग दसवीं का छात्र था और वह सुबह नाश्ता करके घर से निकला था, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। इसके बाद जहां वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ उठता-बैठता था, वहां जाकर देखा तो उसका शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दुमका यूनिवर्सिटी ओपी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका मिला था। उसके साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई गई थी। नबालिग की उम्र 14 साल थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जिलें में एक के बाद एक सामने आ रही ऐसी वारदातों को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। दरअसल, कुछ दिनों के अंतराल में आज यह तीसरी वारदात है। सबसे पहले एक नाबालिग को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया था। इस घटना के दो आरोपी इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में हैं।