जांच से बचने के लिए झारखंड में नक्सली जबर्दस्ती बुजुर्गों से 1,000 और 500 के बड़े नोट पर बदलवा रहे हैं। झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक लातेहर जिला, जहां नक्सलियों ने टैक्स और फिरौती के रूप में करोड़ों रुपए वसूले हैं। वो बुजुर्गों को अपने अकाउंट में 2.5 लाख रुपए जबर्दस्ती जमा करने को कह रहे हैं। लातेहर जिले के अधीक्षक अनुप बरथरे ने कहा, ‘यह सही है, हम लोगों को ऐसी जानकारी मिली है कि नक्सली गांव वालों का उपयोग वसूली किए गए पैसों को बैंक में जमा कराने के लिए कर रहे हैं ताकि वह मान्य मुद्रा में बदल जाए। सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवा लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है।’ बरथरे ने कहा कि पिछले दो दिनों से पुलिस कई स्थानों पर उन लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी किए हुए है, जो इस गैरकानूनी काम में शामिल हैं। अधीक्षक ने कहा, ‘हमें शक है कि कुछ स्थानीय लोग जो नक्सल समर्थक हैं, वो इनकी मदद कर रहे हैं।’
झारखंड: नोटबंदी से नक्सलियों में खलबली, जबर्दस्ती बुजुर्गों से बदलवा रहे हैं काला धन
नक्सली बुजुर्गों को अपने अकाउंट में 2.5 लाख रुपए जबर्दस्ती जमा करने को कह रहे हैं।
Written by भाषा
लातेहर (झारखंड)
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-11-2016 at 14:52 IST