झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार सीता धनबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठा हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। संयोग अच्छा था कि समय रहते ही सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से सीता बाल-बाल बचीं और हमला करने वाले को पकड़ लिया गया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू और दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन जानलेवा हमले में बाल-बाल बची हैं। ये हमला कोई और नहीं बल्कि एक समय सीता का पीए रहा देवाशीष घोष ने की है। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है। वो शादी के दौरान होटल में घात लगाकर पहले से बैठा था। जानकारी के अनुसार घोष के पास दो पिस्टल मौजूद थी। पुलिस ने दोनों पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है।

लोकसभा और विधानसभा में मिली थी करारी हार

बताया जा रहा है कि गुरुवार को होटल के जिस कमरे में सीता रुकी थीं वहां घोष पहले से ही मौजूद था। सीता के कमरे में घुसते ही उसने पिस्टल चलाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

क्या दिल्ली CM रेखा गुप्ता MCD में बड़ा ‘खेल’ होने का कर रहीं इशारा?

शिबू सोरेन के बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन हैं। सीता झारखंड विधानसभा की पूर्व सदस्य रही हैं। वर्तमान में वो बीजेपी में कार्यरत हैं। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले सीता सोरेन झामुमो छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। जिसके बाद बीजेपी ने उनको दुमका से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन चुनाव में सीता को जेएमएम के नलिन सोरेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीजेपी ने बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में सीता को जामताड़ा से उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में भी उनको जेएमएम के इरफान अंसारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं सीता सोरेन की बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। गुरुवार को शादी के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार की जमकर तारीफ करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार राज्य के विकास के लिए अच्छा काम कर रही है। सीता के इस बयान के बाद जेएमएम के नेता और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनकी घर वापसी की बात कहते हुए स्वागत करने की बात की है।