झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत हुई है। झारखंड के इचाक प्रखंड के अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदाय के बीच झड़प की खबर आई है। दोनों समुदाय की ओर से जमकर पथराव हुए और आगजनी की घटना भी सामने आई है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए।
महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भरत चौक पर महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगा था। इसी को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ। उपद्रवियों ने गुस्से में वहां खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया। हालांकि हालात नियंत्रण में हैं और बड़ी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है।
पूरे गांव में पुलिस कैंप कर रही है। वहीं दोनों ओर से हालात तनावपूर्ण हैं। एसएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उपद्रवियों ने तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया। जबकि कई ई रिक्शा वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।
‘दोषी राजनेताओं पर आजीवन प्रतिबंध काफी कठोर’, सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार
इरफ़ान अंसारी का बड़ा बयान
हज़ारीबाग़ में हुई हिंसा की घटना पर राज्य के मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा, “मैंने एसपी से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि हज़ारीबाग़ में वहां के लोगों से चतुराई से निपटा जाए। असामाजिक तत्व, आरएसएस मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग नफरत फैला रहे हैं। केस दर्ज किया जाएगा और दोनों पक्षों के लोग जेल जाएंगे। इससे बीजेपी को फ़ायदा होगा। जिन्होंने ऐसा किया है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वहां के मुसलमानों को कमज़ोर समझा है।”
रिपोर्ट के मुताबिक उपद्रवियों ने एक दुकान को भी निशाना बनाया। झड़प में कई लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को हजारीबाग जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की कई टीमें पूरे इलाके में मार्च कर रही हैं। घटना पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “”यह एक दुखद घटना है। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति इस राज्य को नष्ट कर रही है। हजारीबाग में ऐसी घटनाएं लंबे समय से हो रही हैं और वहां कई राष्ट्रविरोधी ताकतें सक्रिय हैं।”