BJP Leader attack on Tejasvi Yadav: बिहार में एनडीए से जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद वहां महागठबंधन की सरकार बन गई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू और आरजेडी को निशाने पर ले लिया है। झारखंड के बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक तोहफा भेजा है। और उनका 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा याद करवाया है। दरअसल ये गिफ्ट एक पेन है जिसे झारखंड के बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने तेजस्वी को भेजा है।

शाहदेव ने कहा तेजस्वी जी अब आप अपने वादे के मुताबिक पहले कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के आदेश पर दस्तखत करें। प्रतुल ने कहा तेजस्वी यादव को ये पेन इसलिए भेजी जा रही है ताकि वो मौके पर ये न कह दें कि मेरे पास अभी पेन नहीं है तो मैं कैसे इस फाइल पर दस्तखत करूं। अब आप इस कलम की मदद से बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दें।

BJP नेता ने Video जारी कर तेजस्वी को भेजा संदेश

बीजेपी नेता ने जारी किए गए वीडियो में कहा, तेजस्वी जी आपको उपमुख्यमंत्री बनने की बहुत-बहुत बधाई हालांकि आपने मेंडेंट को हाईजैक किया है और पिछले दरवाजे से पलटू चाचा के साथ आए हैं लेकिन फिर भी बड़ा दिल दिखाते हुए हम आपको बधाई दे रहे हैं आप इसे स्वीकार करें। आपने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि अगर आप सत्ता में आते हैं तो पहले दस्तखत से बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकर देंगे।

वीडियो में झारखंड सरकार पर भी बोला हमला

बीजेपी नेता ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘हमें इस बात की उम्मीद है कि आप पलटू चाचा की तरह अपनी बात से नहीं पलटेंगे और बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देकर नई इबारत कायम करेंगे। हो सकता है आपके इस कदम से आपके बड़े भाई जो झारखंड में सरकार चला रहे हैं उनको भी अपने वादों पर थोड़ा ध्यान आए कि उन्होंने भी कहा था हर साल 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। शायद आपको देखकर उन पर भी कोई असर आ जाए और वो भी अपने राज्य में युवाओं को नौकरियां देना शुरू कर दें।’