बुलेट की सवारी झारखंड के दुमका में एएसआई को भारी पड़ गई। बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट का इस्तेमाल पुलिसकर्मी पुलिस की प्लेट लगाकर करते थे। इसी बाइक पर जब एएसआई अखलाक खान निकलते थे तो देखने वाला देखते रह जाते लेकिन जब बुलेट की सच्चाई सामने आई तो खाकी वर्दी पर ऐसा दाग लगा कि सवालिया निशान खड़े हो गए।

बुलेट को लेकर जो खुलासा हुआ वो भी काफी मजेदार है। एएसआई द्वारा बुलेट को शो रूम में सर्विस के लिए दिया गया था। जब सर्विस हुई तो बाइक के असल मालिक को मैसेज गया कि आप अपनी बाइक ले जाइए सर्विसिंग हो गई है। जिसके बाद बाइक के असल मालिक पटना निवासी दिवाकर कुमार सतर्क हो गए।

दरअसल 2012 में खरीदी गई बुलेट 2015 में चोरी हो गई थी। मामले में बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद एएसआई अखलाक खान को निलंबित कर दिया। फिलहाल चोरी की बाइक एएसआई के पास कैसे आई ये जांच का विषय है।

बता दें कि एएसआई पिछले चार वर्षों से इस बुलेट का इस्तेमाल कर रहे थे। बाइक पटना के एक दिवाकर कुमार की थी। उन्होंने अपनी बाइक गायब होने के बाद 2015 में पटना के एसके पुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

दिवाकर कुमार ने दुमका में पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया और उन्हें बाइक को लेकर मिले मैसेज के बारे में बताया। चोरी की गई बाइक को जल्द ही ट्रैक कर लिया गया और एएसआई से जब्त कर लिया गया। बाइक अब दुमका के मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में खड़ी है।

एसपी ने कहा कि चोरी की बाइक का इस्तेमाल करने पर एएसआई अखलाक खान को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम जांच करेंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”