झारखंड में एक बार फिर से उग्रवादियों ने जमकर कोहराम मचाया है। इस बार उग्रवादियों ने 11 हाइवा में आग लगा दी। जिसमें से 10 पूरी तरह से जल गई। बता दें, इन हाइवा में त्रिवेणी सैनिक से ढुलाई किया जा रहा कोयला था। उग्रवादियों की इस करतूत से लगभग 200 टन कोयला जलकर खाक हो गया। ये पूरी घटना हजारीबाग के कुसुंभा के पास हुई है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि ‘पहली नजर में ये एक नक्सली हमला दिखाई पड़ता है।’ खबरों के मुताबिक नक्सलियों ने हाइवा चालक को एक चिट्ठी भी थमाई है। हालांकि चिट्ठी में क्या लिखा है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
करोड़ों का हुआ नुकसान-
इस घटना के तुरंत बाद हजारीबाग में भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया। खबरों के मुताबिक इस घटना से हाइवा संचालकों को लगभग 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग 100 हथियारबंद उग्रवादी इस घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने टंकी से डीजल निकालकर हाइवा को जलाया। बता दें, पुलिस इस मामले में नक्सली एंगल से जांच कर रही है। झारखंड के कई इलाकों में नक्सलियों का खासा प्रभाव है। पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। हाल ही में नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके थे।