Noida Airport: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने का सपना अगले साल पूरा हो जाएगा। एयरपोरट से कॉमर्शियल विमानों की उड़ान शुरू होने के लिए 17 अप्रैल, 2025 की तारीख फाइनल कर दी गई है। पहले दिन से ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। विमानों की उड़ान शुरू करने के लिए हवाई संबंधी सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं। फरवरी से टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू हो जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिडेट (नायल) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन को लेकर मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL), एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी यमुना इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (यापल) के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने से पहले उड़ान अनुसूची निर्धाकरित करने और रूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त करने की समय सीमा निर्धारित की गई।
प्रमुख एजेंसियों ने एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें शुरू करने के लिए 17 अप्रैल का दिन निर्धारित किया है। टिकट बुकिंग सेवा इंटरनेशनल के लिए उड़ान शुरू होने से और घरेलू के लिए 6 हफ्ते पहले शुरू हो जाएगी। पहले दिन सिंगापुर या दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर पुष्टि नहीं हो सकी। लाइसेंस मिलने के बाद इस बारे में एजेंसी सही जानकारी दे सकेगी।
अयोध्या में 9 दिनों तक मांस की बिक्री पर रोक, सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश
एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए दिसंबर में आवेदन किया जाएगा, जिसे 90 दिनों में मंत्रालय से अनुमति मिलने का नियम है। मार्च तक रनवे पर विमान उतारने के लिए लाइसेंस मिलेगा।
30 नवंबर से शुरू होगा ट्रायल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर कामर्शियल विमानों का ट्रायल रन नवंबर में तय हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए समेत प्रमुख एजेंसियों ने ट्रायल के लिए 30 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।
नोएडा एयरपोर्ट पर प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा
ट्रायल रन एक दिन या इससे अधिक दिनों तक किया जा सकता है। रनवे का अध्ययन करने के लिए एयरपोर्ट पर एएआई के छोटे विमान एयरबस ए 320 वा 321 समेत इंडिगो और अकासा के कामर्शियल विमानों को उतारा जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी ने बताया की एयरपोर्ट का 1334 सेक्टर में प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एटीसी में जरूरी उपकरण व रनवे पर लाइट लगाने का काम भी पूरा हो गया है।
क्या हैं नियम?
एयरपोर्ट शुरू करने में एक बड़ी चुनौती यह रहेगी कि यदि एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी ने 17 अप्रैल तक उड़ान संबंधी जरूरी कार्य पूर्ण नहीं किए और तय समय पर लाइसेंस नहीं मिला तो 17 अप्रैल से 6 महीने तक एयरपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं हो सकेगी, क्योंकि दुनिया में उड़ान शुरू करने के 70 दिन पहले सभी प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करने का नियम है। ताकि अन्य एयरपोर्ट को शुरू हो रहे है नए एयरपोर्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। नए एयरपोर्ट से शुरू होने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तैयार हो सके। ताकि हवाई यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा पैदा न हो।