Jehanabad Assembly Election Result 2025: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जहानाबाद विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद के राहुल कुमार, जदयू के चंदेश्वर प्रसाद और जन सुराज पार्टी के अभिराम सिंह के बीच है। पिछले दो चुनावों में इस सीट पर राजद प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1राहुल कुमारराजद
2चंद्रेश्वर सिंहजदयू
3अभिराम सिंहजन सुराज

जहानाबाद विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2020

जहानाबाद विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन ने जीत हासिल की थी। कृष्ण मोहन ने 75,030 वोट हासिल के जदयू के कृष्णानंंद प्रसाद वर्मा को हराया था। इस चुनाव में जदयू प्रत्याशी को महज 41,128 वोटों और लोजपा की इंदू देवी कश्यप को 24,176 वोटों से संतोष करना पड़ा।

Bihar Election Results Live | Bihar All Seats Election Results Live

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1कुमार कृष्ण मोहनराजद75,030
2कृष्णानंंद प्रसाद वर्माजदयू41,128
3इंदू देवी कश्यपलोजपा24,176

जहानाबाद विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2015

इससे पहले साल 2015 में जहानाबाद विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में राजद के मुद्रिका सिंह यादव ने जीत हासिल की। मुद्रिका सिंह यादव को 76,458 वोट हासिल हुए और उन्होंने 30,321 वोटों से बीएलएसपी के प्रवीण कुमार को हराया। प्रवीण कुमार को जहानाबाद विधानसभा चुनाव में महज 46,137 वोट और भाकपा माले के संतोष केसरी को सिर्फ 6,716 वोट मिले।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1मुद्रिका सिंह यादवराजद76,458
2प्रवीण कुमारबीएलएसपी46,137
3संतोष केसरीभाकपा माले6,716