बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर लगा है। अनंत सिंह ने इस मामले में उन पर लगे तमाम आरोपों पर अपना बयान जारी किया है। इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया है।
यह घटना मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उस वक्त हुई जब जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ। उनके काफिले में शामिल दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मोकामा: जन सुराज के लिए प्रचार कर रहे दबंग दुलारचंद यादव की हत्या
अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप मोकामा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह पर लगाया है। अनंत सिंह ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले पर साजिश के तहत हमला किया गया और इसके पीछे बाहुबली नेता सूरजभान सिंह का हाथ है।
हम वोट मांग रहे थे…
अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम लोग टाल में वोट मांग रहे थे और रास्ते में देखा कि कई गाड़ियां खड़ी हैं… वे लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, हमने कुछ नहीं कहा… फिर हमारी गाड़ियां आगे बढ़ गईं लेकिन हमारी 10 गाड़ियां पीछे रह गई, उन पर हमला कर दिया… यह पूरा सूरजभान का ही खेला है…।”
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। तेजस्वी ने कहा, “चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है, हम हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं… चुनाव के दौरान कुछ लोग बंदूक और गोली लेकर घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री जी 30 साल पुरानी बातें करते हैं लेकिन 30 मिनट पहले क्या हुआ… आज एक एएसआई की सीवान में हत्या कर दी गई और दुलारचंद यादव जी की मोकामा में हत्या हुई है।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि किस तरह के लोगों ने बिहार पर कब्जा कर लिया है।
