कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारास्वामी (HD Kumaraswamy) का कहना है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी और विधायक अनिता कुमारस्वामी (Anitha Kumaraswamy) का चुनाव लड़ना मुश्किल है। मंगलवार को उन्होंने साफ किया कि उनकी पत्नी का राजनीति में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इससे दूर रहना चाहती हैं। इससे पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि उनकी भाभी भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) हासन से टिकट पा जाती हैं तो अनिता तुमकुर ग्रामीण क्षेत्र से टिकट की मांग करेंगी।
हासन की भाभी के मैदान में उतरने की बात से परिवार में दरार
भवानी कुमारस्वामी के बड़े भाई और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की बहू हैं। वह हासन जिला पंचायत की सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हासन की सियासत अलग मसला है और उनकी पत्नी का मामला दूसरा है। दोनों में कोई आपसी संबंध नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा, “हमारे बीच किसी तरह का असमंजस की स्थिति नहीं है। हासन सीट को लेकर भी कोई भ्रम नहीं है। एक अखबार और टीवी में मैंने अनिता कुमारस्वामी के नाम की चर्चा को मैंने देखा है।” उन्होंने मीडिया से कहा उनका नाम उस कैटेगरी में मत जोड़िये, मेरी पत्नी का नाम मत लाइए, उनके चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।
कुमारस्वामी बोले- पार्टी को संकट से बचाने के लिए अनिता प्रत्याशी बनी थीं
कुमारस्वामी ने कहा कि अनिता ने पिछली बार उस समय चुनाव उम्मीदवार बनी थीं, जब पार्टी संकट में थी। कुछ क्षेत्रों में पार्टी के लिए कोई उम्मीदवार नहीं था। पार्टी को बचाने के लिए वह ऐसा करने के लिए तैयार हुई थीं। मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, “हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में उम्मीदवार नहीं होने से उनको राजनीति में लाया गया था। तब पार्टी की गरिमा बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी था।”
भवानी के समर्थन में पति और दोनों बेटे आगे आए
मीडिया में हासन सीट को लेकर आई खबरों से कुमारस्वामी खफा भी हैं। खबरों में कहा गया था कि हासन सीट स्वामी परिवार में विवाद खड़ा कर दिया है। खबरों के मुताबिक स्वामी की भाभी भवानी रेवन्ना हासन सीट से उम्मीदवार बनना चाहती हैं और वह पीछे हटने को तैयार नहीं है, जबकि कुमारस्वामी बार-बार साफ तौर पर कह चुके हैं कि उन्हें वहां से उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। वह एक जिम्मेदार और समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर मुकाबले में उतरेंगी। भवानी के पास अपने पति एचडी रेवन्ना और बेटों- हासन से सांसद प्रज्वल और एमएलसी सूरज रेवन्ना का समर्थन है।
हासन सीट से टिकट को लेकर परिवार में दरार आने के संकेत के बाद वृद्धावस्था और बीमारी की वजह से सक्रिय राजनीति से दूर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रविवार को दोनों बेटों और भवानी के साथ बैठक की। हालांकि इसमें कोई हल नहीं निकल सका।
