तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके की नेता जयललिता के निधन की गुत्थियां अभी सुलझ नहीं सकी हैं। इसको लेकर कई तरह की रिपोर्ट आ चुकी हैं और कई तरह की बातें कही जा रही हैं, लेकिन रहस्य अब भी बरकरार है। इस बीच विधानसभा में न्यायमूर्ति ए. अरुमुगास्वामी कमीशन की रिपोर्ट रखे जाने के हफ्ते भर बाद जयललिता का कथित रूप से एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो में भी उनकी करीबी शशिकला पर सवाल उठाए गए हैं। लीक ऑडियो में जयललिता को सुना जा सकता है, वह लगातार खांस रही हैं और स्टाफ से शिकायत कर रही हैं। यह बातचीत तब की है जब वह डेटा रिकॉर्ड करने वाले स्टाफ नर्स से बात कर रही थीं। इसी तरह, चेन्नई में प्रेस मीटिंग के बाद डॉक्टर रिचर्ड बीले का 2017 का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
वीडियो में रिचर्ड बीले बोल रहे हैं, “शुरुआत में संतुलन बनाना बहुत मुश्किल था।” शशिकला पूछ रही हैं कि क्या जयललिता का विदेश जाना जरूरी था। डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें अपने इलाज के लिए विदेश जाना चाहिए, लेकिन जयललिता खुद तैयार नहीं हुईं।
इलाज में शशिकला के हस्तक्षेप भी कमीशन की रिपोर्ट में शक के घेरे में है
अरुमुगास्वामी आयोग की रिपोर्ट ने जयललिता के निधन के समय में एक घंटे की देरी पर सवाल उठाया है। उनके इलाज के दौरान एंजियोग्राफी नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए गए हैं। इलाज में शशिकला के हस्तक्षेप करने को भी कमीशन की रिपोर्ट में शक के घेरे में रखा गया है।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की 2016 में हुई मृत्यु के लिए जिम्मेदार परस्थितियों की जांच कर रहे एक आयोग ने दिवंगत नेता की करीबी विश्वस्त वी.के. शशिकला को दोषारोपित किया है। इस बीच, सरकार ने मंगलवार को कहा कि कानूनी सलाह लेने के बाद वह कार्रवाई शुरू करेगी।
जांच आयोग की रिपोर्ट में डॉक्टर के.एस. शिवकुमार (शशिकला के रिश्तेदार), तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर को भी दोषारोपित किया गया है। साथ ही, इसमें कहा गया है कि यदि जांच का आदेश दिया जाए तो वे भी दोषी पाये जाएंगे। न्यायमूर्ति ए अरुमुगास्वामी जांच आयोग की रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा के पटल पर रखी गई, जिसमें कहा गया है कि कई पहलुओं पर विचार करते हुए शशिकला को ‘दोषारोपित’ किया गया है और इसने जांच की सिफारिश की है।