तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार कहा कि भारतीय मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने के बारे में केंद्र सरकार की ‘अपर्याप्त प्रतिक्रिया’ से श्रीलंकाई नौसैनिकों का उन्हें परेशान करने के लिए हौसला बढ़ा है। जयललिता ने इस भावनात्मक मुद्दे पर एक ‘कड़ी कूटनीतिक प्रतिक्रिया’ की मांग भी की है।

उन्होंने कहा,‘हमारे मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने की ऐसी घटनाओं पर केन्द्र सरकार ने अपर्याप्त प्रतिक्रिया दी है जिससे तमिलनाडु के मछुआरों को परेशान करने के लिए श्रीलंकाई नौसैनिकों का हौसला बढ़ गया है। पाक जलडमरूमध्य के परंपरगत जलक्षेत्र में मछली पकड़ना राज्य के मछुआरों का आजीविका का अधिकार है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में उन्होंने राज्य के 28 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिए जाने की हालिया घटना का जिक्र किया है और उन्हें याद दिलाया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने लिए वह लगातार पत्र लिखती रही हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि श्रीलंका की नौसेना द्वारा बार बार भारतीय मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने से तमिलनाडु में इस समुदाय के लोग नाराज और निराश हैं।