Jharkhand: झारखंड के गुमला जिले में खाने को लेकर हुए झगड़े में एक दंपति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इसका आरोप 40 वर्षीय एक व्यक्ति पर है। वहीं पुलिस के मुताबिक शख्स ने हमले में दंपति की बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गुमला जिले के मझगांव जामटोली गांव में मारे गए लोगों के घर में आरोपी नौकर के तौर पर काम करता था।

5 सितंबर, सोमवार की देर रात को हमले के दौरान शोर मचने से मौके स्थानीय लोग पहुंचे गए आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हमले में 65 वर्षीय रिचर्ड मिंज और उनकी पत्नी मिलानी मिंज की मौत हुई है। वहीं मिंज की बेटी टेरेसा मिंज को घायल है और उसका रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खाने को लेकर झगड़ा हुआ था:

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान सत्येंद्र लाकड़ा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका और उसके मालिक रिचर्ड मिंज के साथ खाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने मिंज के परिवार पर हमला करने का फैसला किया था।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार, सत्येंद्र लाकड़ा ने कथित तौर पर कहा कि इससे पहले कि घर का मालिक उसे मार पाता, उसने कथित तौर पर शराब के नशे में परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें मिंज दंपति की जान चली गई। हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

वारदात की रात शराबी के नशे में धुत सत्येंद्र लाकड़ा रात में अचानक उठा और कुल्हाड़ी लेकर उस कमरे में जा पहुंचा जहां मिंज दंपति और उसकी बेटी सोए हुए थे। इस दौरान बेटी मच्छरदानी के अंदर थी जिसकी वजह से उसपर हमला सफल नहीं रहा और उसकी जान बच गई। हमले के बाद शोर मचने पर वहां ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपित भागने में कामयाब नहीं हुआ।