जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बुधवार (25 मई, 2022) को गोली मारकर टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या कर दी है। आतंकियों ने कश्मीर के बड़गाम जिले के चंदूरा में हिशूरा इलाके में एक्ट्रेस पर गोली बारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई और उसका भतीजा भी जख्मी हो गया। 35 वर्षीय आमरीन पर यह हमला रात को करीब आठ बजे हुआ, उस वक्त वह अपने घर पर ही थी। एक्ट्रेस के भतीजे के हाथ में गोली लगी है, हालांकि उसकी हालत अब स्थिर है।

आमरीन भट्ट को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर-ए-तयैबा के तीन आतंकवादी शामिल थे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।

इससे एक दिन पहले श्रीनगर के अंचार इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस कांस्टेबल की पहचान सैफुल्ला कादरी के रूप में हुई है और वह सौरा का रहने वाला था। हमले में उसकी 7 साल की बेटी भी घायल हो गई।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “इस तरह निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता है।”

अब्दुल्ला ने कहा, “आमरीन भट्ट पर जानलेवा आतंकी हमले से स्तब्ध हूं और मुझे गहरा दुख हुआ। दुख की बात है कि हमले में आमरीन की जान चली गई और उसका भतीजा घायल हो गया। निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर इस तरह हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। अल्लाह उसे जन्नत में जगह दे” बच्चे। कोई इन हमलों को कैसे जायज ठहरा सकता है?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उनका भतीजा 10 साल का छोटा बच्चा है। कल हमले में घायल एक पुलिस कांस्टेबल की बेटी थी और आज यह 10 साल का बच्चा। कोई कैसे इन हमलों को जायज ठहरा सकता है?”