जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने की खबर है। एएनआई के अनुसार, जिले के बांटिगू क्षेत्र में यह हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिसकर्मी अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में तीन पुलिसकर्मी धायल हुए हैं। पुलिस और आतंकियों के बीच अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस भी निशाना बन गई। एएनआई के अनुसार, हमले में कई लोग घायल हुए हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में 6 श्रद्धालुओं की मौत की बात सामने आ रही है। हमले के चलते जम्मू हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। इस संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि सेना ने घाटी से आतंकियों की सफाई के लिए अभियान चला रखा है। गुरुवार को नियंत्रण रेखा के निकट नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तीन आतंकी मार गिराए गए। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसका भारतीय फौज मुंहतोड़ जवाब दे रही है।