आतंकवाद के खिलाफ एक अभियान में खलल डालने की कोशिश कर रहे पत्थरबाजों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के बाद मंगलवार देर रात करीब 11.30 आतंकवादियों ने आतंकरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहे सीनियर पुलिस ऑफीसर्स एसपी हजरतबल दाऊद अयूब के दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में स्थित घर जाकर तोड़-फोड़ की और बाद में घर को आग के हवाले कर दिया। आतंकियों ने न सिर्फ पुलिस वालों के परिजनों के साथ मारपीट की बल्कि घर में रखी वस्तुओं के साथ तोड़-फोड़ भी की और आग से जलाया। इसके बाद हवा में गोलियां चलाने के बाद वहां से चले गए। आपको बता दें कि तीन दिनों में तीसरी बड़ी घटना में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी के निवास पर गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार देर रात को भी पुलिसकर्मी और उनके घर वाले आतंकवादियों का शिकार हुए थे। बताया जा रहा है एक दिन में ही कश्मीर में इसी तरह के हादसों में करीब 63 जवान घायल हो गए हैं। वहीं झड़प के दौरान तीन युवक मारे गए, जबकि 18 अन्य नागरिक घायल हो गए। वहीं, आतंकवाद रोधी अभियान कश्मीर के बडगाम जिले में एक आतंकवादी को मार गिराये जाने के साथ खत्म हुआ। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नागरिकों की मौत को बहुत ही दुखद बताया है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम की अपील की जबकि विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना घाटी में चिंताजनक स्थिति की झलक है। कश्मीर में अलगाववादियों ने तीन नागरिकों की मौत के खिलाफ कल आम हड़ताल बुलायी है और इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चदूरा क्षेत्र के दरबाग इलाके को तड़के घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
40 CRPF, 20 Police personnel injured in stone pelting during Budgam encounter
Read @ANI_news storyhttps://t.co/KmwxhB60lt pic.twitter.com/7CXV9yUsgO
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2017
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ जब चल रही थी तभी कई लोग वहां पहुंच गए और वे पथराव करने लगे। इस पर उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प होने लगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ झड़प में में तीन नागरिकों की मौत हो गयी और 18 अन्य लोग घायल हो गये। मारे गये नागरिकों में सभी युवा हैं और सबकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है। उनकी पहचान जाहिद डार, सादिक अहमद और इशफाक अहमद वानी के रूप में हुई है। उन्हें गोलिया लगी थी। इस बीच मुठभेड़ जारी रही और शाम तक एक आतंकवादी मारा गया। सेना एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक आतंकी मारा गया और मुठभेड़ स्थल के पास से एक हथियार बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अर्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया। महबूबा ने कहा, ‘‘युवाओं के अपनी जान गंवाते देखना बड़ा पीड़ादायक है।
Stone pelting: CRPF appeals to Kashmir locals not to obstruct anti-terror operations
Read @ANI_news storyhttps://t.co/N9Z06HwlH7 pic.twitter.com/pqJAYURUAy
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2017