जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकी हमले के अगले ही दिन आतंकियों ने एक और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट पुलिस स्टेशन पर सोमवार देर रात को आतंकियों ने हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों और सुरक्षा जवानों के बीच करीब 15 मिनट तक गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकी मौके से भाग गए। सुरक्षा जवान आतंकियों की खोज के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस हमले में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पिछले 48 घंटे में भारतीय सुरक्षा बल पर ये दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले रविवार सुबह जम्मू कश्मीर के उड़ी में सेना पर जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 18 जवान शहीद हो गए। पैरा कमांडोज ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को मार गिराया था।

इसके अलावा रविवार रात को अनंतनाग जिले के दयालगाम में पीडीपी नेता जावेद अहमद के घर पर भी आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में आतंकी गोलीबारी करते हुए सुरक्षा गार्ड्स से चार एके 47 रायफल लूटकर ले गए थे। दक्षिण कश्मीर के त्राल के पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक मुश्ताक अहमद शाह के घर पर हमला किया। इस हमले में उनके घर के शीशे तोड़े गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘त्राल में विरोध प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ और कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरों से त्राल के विधायक मुश्ताक अहमद शाह के घर पर हमला किया।’

[jwplayer MWEzMr7O]

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने घरों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘इलाके में तैनात बलों ने आंसू गैस के कई गोले दागे और घटनास्थल से प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने में सफल रहे।’ बता दें कि कश्‍मीर में अगस्‍त से तनाव का माहौल है। यहां पर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 82 लोगों की जान जा चुकी हैंं।