बीजेपी शासित राज्यों में बुल्डोजर की नीति को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। विपक्ष इस मामले पर लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साधा रहा है। इसी क्रम में पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बदले की जिस भावना से बीजेपी ने संविधान पर बुल्डोजर चलाया था, वो अब अल्पसंख्कों के घर तक पहुंच गया है।
पीडीपी प्रमुख ने मध्यप्रदेश में खरगोन हिंसा के बाद आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने को लेकर ये निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा- “जिस प्रतिशोध के साथ भाजपा भारत के संविधान को तोड़ रही है, वह अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गई है। भाजपा नेता मुसलमानों से सब कुछ छीनने में एक-दूसरे से आगे निकल रहे हैं, चाहे वह उनका घर, आजीविका और सम्मान हो।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर हम मुसलमानों पर अक्सर मूक दर्शक होने का आरोप लगाया जाता है। आज के भारत में बहुसंख्यक समुदाय तब आपराधिक रूप से चुप्पी साधे हुए है, जब भाजपा भारत के विचार को ही खत्म कर रही है। ये बहुत चिंताजनक है।
बता दें कि खरगोन में हिंसा तब भड़क उठी थी, जब रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंका गया था। दरअसल रामनवमी के जुलूस में एक मस्जिद के पास तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था। इसी को लेकर किसी ने वहां पत्थर मार दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और जमकर बवाल हुआ। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।
इस घटना के बाद भाजपा की शिवराज सरकार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी कार्रवाई के दौरान खरगोन के 5 इलाकों में लगभग 16 घरों और 29 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस हिंसा के सिलसिले में अब तक 148 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और राज्य सरकार ने दंगाइयों से नुकसान की वसूली के लिए दो सदस्यीय दावा न्यायाधिकरण का गठन भी किया है।