देश में पिछले 8 सालों से स्वच्छता अभियान चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हैं। लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है। लद्दाख में प्रसिद्ध पैंगोंग झील (Pangong lake) है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसी क्रम में कुछ लोग वहां पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने गंदगी फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
दरअसल एक ऑडी गाड़ी से कुछ लोग लद्दाख पहुंचे थे और उन्होंने झील के किनारे ही एक टेबल लगाकर उसपर शराब की बोतलें रखी और ऑडी को झील में लेकर चले गए। झील में उन्होंने गाड़ी चलाई और उसका वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए जिगमत लद्दाखी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो शेयर कर रहा हूं। ऐसे गैरजिम्मेदार पर्यटक लद्दाख को मार रहे हैं। क्या आप जानते हैं? लद्दाख में पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां हैं और पैंगोंग जैसी झीलें कई पक्षियों का घर हैं। इस तरह के कृत्य से कई पक्षी प्रजातियों के घरों पर खतरा आ सकता है।”
नारायण नाम के टि्वटर यूजर ने टूरिज्म मिनिस्टर को टैग करते हुए लिखा कि, “माननीय मंत्री जी, तथाकथित पर्यटकों के इस शर्मनाक व्यवहार को बख्शा नहीं जाना चाहिए। नहीं तो यह प्राकृतिक सुंदरता को खराब कर देगा।”
पत्रकार आदित्य राज कौल ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, “लद्दाख में कुछ पर्यटकों द्वारा दिखाया गया चौंकाने वाला व्यवहार और गुंडागर्दी। लद्दाख प्रशासन, पुलिस और सबसे बढ़कर लद्दाख के आम लोग पैंगोंग झील को संरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं जो पारिस्थितिक रूप से बहुत संवेदनशील है। लेकिन जनता ये करती है।”
बता दें कि कुछ महीनों पहले लद्दाख के एक पुलिसकर्मी ने लोगों से स्वच्छता की अपील की थी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। स्वच्छता की अपील करते हुए पुलिसकर्मी ने कहा था कि, “लद्दाख की पैंगोंग झील दुनिया की सबसे स्वच्छ झील है। लोग यहां पर आते हैं और मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि लोग गंदगी फैलाते हैं। मैं आप सब से आग्रह करता हूं कि कृपया ऐसा ना करें।”