कठुआ गैंगरेप मामले में राज्य की गठबंधन वाली बीजेपी सरकार विवादों के घेरे में है। राज्य के दो बीजेपी मंत्री लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू एकता मंच द्वारा की गई रैली का समर्थन किया था, जिसके बाद से यह बात कही जा रही है कि आरोपियों को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले को लेकर जब चंद्र प्रकाश गंगा से पूछा गया कि वे पीड़ित बच्ची के परिवार से मिलने क्यों नहीं गए तो उन्होंने जवाब दिया कि इतने हादसे होते हैं जरूरी नहीं हर जगह पहुंचा जाए।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का एक बड़ा अहम रोल होता है। मीडिया को सकारात्मक रोल निभाना चाहिए जिससे की देश आगे बढ़े। मिरर नाउ के अनुसार, मंत्री से जब पूछा गया कि एकता मंच द्वारा आरोपियों को बचाने के लिए आयोजित की गई रैली में आप जाते हैं तो क्या आपको इसमें कुछ गलत नहीं लगता। आपने आरोपियों के परिवार से मुलाकात की लेकिन एक बार भी रसाना बच्ची के परिवार से जाकर नहीं मिले और न ही आपने इस घटना की निंदा की।

इसका जवाब देते हुए मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा, “हिंदू एकता मंच के लोगों का विवाद यह था कि इस मामले में जांच ठीक तरह से नहीं हो रही है और बेगुनाहों को परेशान किया जा रहा है। इसमें हमारी कोई नकारात्मकता नहीं है और हम हमेशा सत्य के साथ खड़े हैं।” वहीं बच्ची के परिवार से मिलने की बात पर बीजेपी मंत्री बोले, “इतने हादसे हर जगह राज्य में होते हैं तो यह जरूरी नहीं कि हर जगह पहुंचा जाए।” बता दें कि पिछले महीने जब 8 साल की बच्ची के साथ जघन्य अपराध को अंजाम देकर उसकी हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी तो हिंदू एकता मंच ने एक रैली का आयोजन किया था। सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नेता लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा पर आरोप लगा था कि रैली को संबोधित करते हुए  उन्होंने आरोपियों का बचाव किया था।