जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) पर आतंकियों ने आज (07 अक्टूबर को) उस वक्त हमला बोल दिया जब वे नियमित गश्ती पर थे। इस हमले में सीआरपीएफ के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है। भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद वो भाग खड़े हुए। घायल अधिकारी खतरे से बाहर है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के मीर बाजार में सीआरपीएफ की एक टीम पर गोलीबारी की। इस घटना में उप निरीक्षक अनवर अली घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Jammu & Kashmir: CRPF party fired upon by a terrorist in Anantnag; one security official injured pic.twitter.com/rFPVt8txUE
— ANI (@ANI) October 7, 2017