बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा रखने वाले उनके भक्तों के लिए अच्छी खबर है। 43 दिन के अमरनाथ यात्रा के लिए 11 अप्रैल से टिकट कराया जा सकता है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने बुधवार यह जानकारी दी। बता दें कि यात्रा 30 जून 2022 को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शुरू होने वाली है और रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2020 को समाप्त होगी।

पिछले साल 21 जून को जम्मू – कश्मीर सरकार ने देश में कोरोना की स्थिति के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया था। साल 2020 में भी इस यात्रा को कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि, दोनों साल पवित्र गुफा में परंपरागत तरीके से से बाबा बर्फानी की पूजा जारी थी। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के कारण इस यात्रा को बीच में ही समाप्त कर दिया गया था।

27 मार्च को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के ऑफिस की ओर से 30 जून से यात्रा शुरू होने की जानकारी दी गई थी। जानकारी देते हुए कहा गया था, “आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। 43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। आगामी यात्रा पर भी हमने विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की।”

बता दें कि कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में श्री अमरनाथ गुफा स्थित है। बर्फ से लदी पहाड़ों की चोटी पर बने एक गुफा नें हर साल प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बनता है। हर साल लाखों लोग पहाड़ों की कठिन चाढ़ाई करते हुए दक्षिण कश्मीर में श्री अमरनाथजी श्राइन पहुंचते हैं। गौरतलब है कि श्राइन का प्रबंधन श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) द्वारा किया जाता है, जिसे 2000 में जम्मू और कश्मीर राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा जम्मू – कश्मीर के राज्यपाल के पदेन अध्यक्ष के रूप में गठित किया गया था।