Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां के चौधरी गुंड में बाग की ओर जा रहे एक अल्पसंख्यक नागरिक पूरन कृष्ण भट पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश जारी है।
आतंकियों की गोली से घायल कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट को गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि आतंकी संगठन KFF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दक्षिण कश्मीर के DIG सुजीत कुमार ने जानकारी दी कि KFF आतंकवादी संगठनों ने पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या को लेकर दावा किया है।
वहीं, दूसरी ओर जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
आतंकवादियों को कड़ी सजा दी जाएगी: जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित की हत्या की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर आतंकियों का हमला कायरता का कायराना हरकत है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
इलाके की घेराबंदी: रिपोर्ट के मुताबिक, पूरन कृष्ण भट शोपियां इलाके के रहने वाले हैं। शनिवार को वह जब बाग की तरफ जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुए। परिवार वाले उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण को उनके आवास के पास पीछे से गोली मारी थी।
कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को बनाया जा रहा निशाना: वहीं अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 16 अगस्त को शोपियां में एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि इस हमले में उनका भाई पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया था।