जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर के बेटे का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। बच्चे की सकुशल वापसी के बदले अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से 1 करोड़ रुपए की मांग की है। फिलहाल बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई हैं। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में किसी सैन्य अधिकारी के बच्चे के अपहरण की यह पहली घटना है। स्टेट टाइम्स की एक खबर के अनुसार, भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन जोगिन्दर शर्मा का बेटा अनिरुद्ध शर्मा जम्मू के सांबा जिले के आर्मी पब्लिक स्कूल, कालूचक में 5वीं कक्षा में पढ़ता है।

बताया गया है कि सोमवार को अनिरुद्ध अपने स्कूल से लौट रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। बच्चे के पिता का दावा है कि कुछ राहगीरों ने भी अपहरणकर्ताओं को देखा और अपहरणकर्ता एक लाल रंग की वैन में बच्चे को बिठाकर ले गए। बच्चे के पिता का कहना है कि उनके पास 1 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए फोन भी आया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। जांच के लिए पुलिस ने एक टीम बनायी है, जो अपहरणकर्ताओं की खोज में पंजाब, दिल्ली, और जम्मू कश्मीर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी करेगी।

पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं की पहचान के लिए आर्मी अफसर (रिटायर्ड) जोगिन्दर शर्मा की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं। हालांकि बच्चे के पिता का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। यही वजह है कि पुलिस को अभी तक अपहरण के पीछे की वजह पता नहीं चल पायी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों में एक सेना का जवान ही है, वहीं दूसरा व्यक्ति पंजाब का है। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।