जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसके बाद भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बता दें यह फायरिंग ऐसे समय हो रही है, जब पाकिस्तान वाघा बॉर्डर के रास्ते भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने जा रहा है। बता दें कि कल (गुरूवार) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की ओर से कहा गया था कि दो दिन में पाकिस्तान की तरफ से 35 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।
दरअसल, पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़कर गोलीबारी करता रहा है। लेकिन बीते दो दिनों से सीजफायर तोड़ने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जम्मू-कश्मीर के मेंढर, राजौरी और नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इसके अलावा पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भी सुबह फायरिंग की गई। हालांकि पाकिस्तान के इस सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। गौरतलब है कि एक तरफ जहां पाकिस्तान हिरासत में लिए गए विंग कमांडर को रिहा कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर इलाके में सीजफायर को तोड़ते हुए गोलीबारी कर रहा है। इस बीच पीटीआई के हवाले से खबर है कि कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर में तीन जवान घायल हो गए हैं।
कुपवाड़ा में जारी है एनकाउंटर: बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में तीन जवानों के जख्मी होने की खबर है। सेना के मुताबिक इलाके को चारो तरफ से घेर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है, पीटीआई के मुताबिक रुक-रुक कर आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी है। गौरतलब है कि भारतीय भारतीय वायुसेना के पीओके में जैश के ठिकानों पर हमला करने के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार भारी शैलिंग हो रही है।