आर्टिकल 370 के अधिकांश प्रावधानों को हटाकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले के बाद राज्य में कुछ दिनों से सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बड़े फैसले के बाद पहली बार कोई इंटरव्यू दिया। उन्होंने एक टीवी चैनल पर बातचीत में कहा, ‘आज जितना खुला है, कल उससे ज्यादा खुलेगा। ईद के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे। बड़ा कदम उठाने से पहले प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में राशन, ईंधन आदि उपलब्ध है। 2 महीने तक का स्टॉक करने के बाद ही कदम उठाया गया।’
केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले राज्यपाल को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। माना जा रहा कि यह महत्वपूर्ण पद तमिलनाडु कैडर के आईपीएस विजय कुमार को मिल सकता है। विजय कुमार के नेतृत्व में ही कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को ढेर किया गया था। फिलहाल कुमार गवर्नर सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं।
National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
राजधानी श्रीनगर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सड़कों पर बढ़ी हुई हलचल देखी जा सकती है। लोग बकरीद के त्योहार के चलते बकरों की खरीद-बिक्री में भी जुटे हैं। उधर जम्मू में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की गश्त लगातार जारी है।
Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
Highlights
शनिवार को जम्मू शहर के बाजार का नजारा। धारा 144 को हटा दिया गया है।
कश्मीर: अनंतनाग दौरे पर एनएसए अजीत डोभाल। स्थानीय लोगों के साथ जमीनी स्थिति के बारे में बातचीत की।
श्रीनगरः मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। उन्होंने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव को लेकर भी चर्चा की।
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले राज्यपाल को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। माना जा रहा कि यह महत्वपूर्ण पद तमिलनाडु कैडर के आईपीएस विजय कुमार को मिल सकता है। विजय कुमार के नेतृत्व में ही कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को ढेर किया गया था। फिलहाल कुमार गवर्नर सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने आर्टिकल 370 पर फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है।