जम्मू-कश्मीर में चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना ‘ऑपरेशन सद्भावना’ अभियान चला रही है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में कई जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। बता दें कि सेना ने सांबा सेक्टर के बारी खाड़ मिडिल स्कूल में बच्चों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने में योगदान दिया। साथ ही, स्कूल को पानी की एक टंकी, वॉटर कूलर, 25 डेस्क और 4 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि ‘ऑपरेशन सद्भावना’ जम्मू-कश्मीर की जनता और सेना के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए एक पुल का काम कर रहा है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर काफी समय से आतंकवाद से पीड़ित है। पुलवामा हमले के बाद से घाटी में काफी अशांति रही, लेकिन इनके बीच भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सद्भावना’ की चारों तरफ तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि इस ऑपरेशन के तहत सेना में युवाओं की भर्ती के साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशिक्षण के भी कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं। भारतीय सेना यह अभियान कई साल से चला रही है, जिससे राज्य के लोगों और सेना के बीच संबंध बेहतर हो सकें। इस कड़ी में सेना ने सांबा सेक्टर में एक स्कूल में कई जरूरी चीजें मुहैया करवाई हैं।
इस दौरान सेना की स्थानीय यूनिट के अधिकारी कर्नल आरके सिंह के साथ जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र यादव, स्कूल का स्टाफ समेत कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे। सेना के इस सहयोग से लोगों में काफी उत्साह है। आर्मी के अधिकारियों ने कहा कि हमारे टाइगर डिविजन की कोशिश है कि दूरदराज के इलाकों में बने स्कूलों में भी सुविधा मुहैया कराई जाए।