केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया है। साथ ही, पुनर्गठन करते हुए जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। इस मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार (6 अगस्त) को पहली बार टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राज्य के बंटवारे के सरकार के फैसले से ऐसा लगा कि हमारे शरीर के टुकड़े किए जा रहे हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर स्थित अपने घर में एनडीटीवी को बताया, ‘‘मैंने कभी ये हिंदुस्तान नहीं देखा।’’ उन्होंने देश से कश्मीर को दोबारा खड़ा करने का आग्रह किया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम हर स्थिति में आपके साथ खड़े थे। मुझे उम्मीद है कि अब आप भी हमारा साथ देंगे। मैं दुआ करता हूं कि देश में लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता की वापसी होगी।
National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुझे मेरे ही घर में कैद करके रखा गया। मुझे यह देखकर दुख होता है कि देश के गृह मंत्री इस तरह झूठ बोल रहे हैं।’’ बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि फारूक अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। वह अपने घर में होंगे। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन पर फारूक बोले कि सरकार हमारे दिल के भी टुकड़े कर देगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम बोले, ‘‘आपको कैसा लगेगा, जब कोई आपके शरीर के टुकड़े कर देगा? यह शरीर हर तरह की मुसीबत में साथ रहा। हर दुश्मन का मिलकर सामना किया। आज लोग क्या सोच रहे होंगे? कौन इस देश के साथ खड़ा होगा? हमारे साथ धोखेबाजी की गई है। कैसे किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा सकता है। कैसे धर्मों को बांटा जा सकता है?’’
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘क्या वे लोगों के दिलों को भी बांटने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वे हिंदुओं, मुस्लिमों और बौद्धों को अलग-अलग करने जा रहे हैं। क्या वे यही चाहते हैं? यह कैसा इंडिया है? मैं सोचता था कि भारत उन सभी लोगों का है, जो धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र पर यकीन करते हैं, जो एकता में विश्वास रखते हैं।’’
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, ‘‘यह मैंने हिंदुस्तान नहीं देखा। मैंने कभी यह हिंदुस्तान नहीं देखा। यह हिंदुस्तान हम सबका हिंदुस्तान है। हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, यह सबका हिंदुस्तान है।’’
Bihar News Today, 07 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिछले 70 साल से हम देश के साथ लड़ाई लड़ रहे थे और आज हम खुद को अपराधी महसूस कर रहे हैं। देश की मजबूत सरकार ने हमें इसकी गारंटी दी थी। आर्टिकल 370 और 35ए राज्य को विशेष दर्जा देने की गारंटी थे, जो भारत सरकार ने दी थी। इस लड़ाई के लिए हम राजनीति करते रहेंगे। हम लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ेंगे। हम एकता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे, क्योंकि एकता से ही हमें शक्ति मिलेगी।