Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लोकसभा चुनाव के मतदान से पांच दिन पहले ही वारपोरा इलाके में सेना के एक जवान को उसके घर के बाहर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के जवान मोहम्मद रफीक यातू छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की लेकिन अभी तक हमलावरों का पता नहीं चला है।

सेना के जवान को बनाया निशाना: बता दें कि शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में सोपोर कस्बे के वारपोरा इलाके में जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के जवान मोहम्मद रफीक यातू छुट्टियों में अपने घर आए थे। लेकिन कल शाम करीब साढ़े 5 बजे कुछ आतंकियों ने उनको उस वक्त निशाना जब वो घर के पास खड़े थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर यातू की हत्या कर दी। बता दें कि यातू की पिछले साल ही शादी हुई थी। श्रीनगर स्थित सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यातू बारामूला जिले में तैनात था और एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। सोपोर के एसएसपी जावेद इकबाल के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी हुई हैं ऐसी वारदातें: बता दें कि पिछले महीने इसी वारपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए थे। इसके पहले पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा एक जवान औरंगजेब को भी किडनैप करने के बाद हत्या कर दी गई थी।