Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार (11 फरवरी) को बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों को बसने नहीं देगी। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में चल रहे सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए प्रशासनिक अभियान का विरोध किया।

‘सत्ता में आए तो जन विरोधी फैसलों को पलटा जाएगी’:

अलताफ बुखारी ने अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की आलोचना करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बुखारी ने वादा किया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रशासन ने जो भी जन विरोधी कदम उठाए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा। बुखारी ने कहा कि सभी ‘जन विरोधी’ फैसलों को सत्ता में आने के बाद पलट दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर की जमीन यहां के लोगों की:

बुखारी ने एक कार्यक्रम में कहा, “जम्मू कश्मीर में हम गैर स्थानीय लोगों को बसने नहीं देंगे।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जमीन यहां के लोगों की है और हमेशा उनकी ही रहेगी। गौरतलब है कि सांबा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के युवा नेता रहे सनी संग्राल को पार्टी में शामिल कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में अल्ताफ बुखारी ने यह बातें कहीं।

अतिक्रमण विरोधी अभियान पर चिंता जताई:

मालूम हो कि सनी संग्राल ने गांधी नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान पर चिंता जताते हुए अल्ताफ बुखारी ने कहा कि सरकार के पास अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

दरअसल जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अब तक कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके विरोध में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह विध्वंस अभियान है। इसके चलते कश्मीर फिलिस्तीन से भी बदतर स्थिति में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहती है।