भारत-पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले और वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद बढ़े तनाव जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सरहद पर रह रहे लोगों पर बढ़े खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 400 नए बंकर बनाने को मंजूरी दी है। ये बंकर पुंछ और राजौरी में बनाए जाएंगे। इन इलाकों में अक्सर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग होती रहती है जिसमें स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचता है। पिछले पांच दिनों से यहां हालात काफी खराब हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रॉस बॉर्डर हमलों को देखते हुए पुंछ और राजौरी दोनों जिलों में 200-200 बंकरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग के तहत इन बंकरों को बनाया जाएगा। इनके तेजी से निर्माण की कोशिश की जा रही है। अभी की योजना के मुताबिक एक महीने में इन बंकरों का निर्माण हो जाएगा।’ स्थानीय लोगों का कहना है कि बंकरों के निर्माण से काफी राहत मिलेगी और स्थानीय लोगों को रहने की सुरक्षित जगह मिलेगी।

 

इसी बीच गुज्जर नेता शमशेर हकला पुंछी ने पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग में हुई नागरिकों की मौत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने पर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि इसकी वजह से यहां लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘सरहद के करीब रहने वाले लोग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से पिछड़े होते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को उनकी मदद के लिए सुरक्षित कॉलोनियां बसानी चाहिए।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन इलाकों के लोगों के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की।